ग़रीबी की सभी जंजीरो को तोड़कर आज जाने माने पंजाबी सिंगर में अपना नाम बनाने वाले और शौहरत हासिल करने वाले Happy Raikoti के गाने आज बहुत ही हिट है और लोग इनको बहुत पसंद भी करते है l लेकिन आज यह कामयाबी जो इन्होने हासिल की है इसके पीछे की परेशानियों को क्या आप जानते है कि इन्होने अपनी लाइफ में क्या क्या मुश्किले सही, और शुरुआत मे कितने गाने गाए और इनका कौन सा गाना ज्यादा हिट हुआ, साथ ही इनकी फैमिली में कौन कौन है और इनका मेरिटल स्टेटस क्या है l इन सभी बातो की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएंगे l
Table of Contents
Wiki/ Bio
Real Name
Happy Raikoti
Popular Name
Happy Raikoti
Date Of Birth
1992
Age (as of 2023)
32 Years
Hometown
District Raikot, Ludhiana, Punjab, India
Nationality
Indian
Religion
Sikhism
Caste
Jatt
Famous For
Singer, Lyricist, Music Composer, Model
Education
Graduate
Profession
Singing
Birthplace
District Raikot, Ludhiana, Punjab, India
College
D.A.V. College, Punjab, India
Debut
Singing:- ” Jaan” 2014
Happy Raikoti Career Starting
इन्होने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत अपने सबसे पहले सिंगल ट्रैक ” Jaan ” से की और इनका यह ट्रैक 2014 में रिलीज़ हुआ l इनका यह गाना बहुत ही पसंद किया गया लेकिन इससे पहले भी इन्होने गाने सिर्फ लिखें जिसमे से इनका लिखा गाना ” Vham ” बहुत ही हिट गया जिसे रोशन प्रिंस ने गाया था और इस गाने के बाद भी लोग इनको खुब सराहने लगे l
Happy Raikoti Struggle Story
स्ट्रगल तो इनको अपने बचपन से ही देखना पड़ा था क्योंकि इनके पिताजी ने जो काम शुरू किया वह चला नहीं और उस काम में बहुत से पैसे लग गए l जिस कारण इनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं रही l इनकी मम्मी घर चलाने के लिए दरिया बनाती और लोगो के कपड़े सिलती थी l इन्होने फिर सोचा की यह भी अपने परिवार की मदद करे तो ज़ब यह सातवीं कक्षा में पढ़ते थे तो अपनी फीस भरवाने और मम्मी की मदद करने के लिए बिजली का काम करने लगे l धीरे धीरे इनकी स्कूली पढ़ाई पूरी हो गयी l फिर इन्होने अपनी ग्रेजुएशन करने की सोची लेकिन पैसो की कमी के कारण इन्होने कपड़े बेचने का काम भी शुरू कर दिया l
यह लोगो की दुकानों में जा जाकर कपड़े बेचते थे अपनी मेहनत से इन्होने अपनी फीस पूरी की और पढ़ाई भी कर ली l लेकिन गायकी का इनको शॉक था और अपने इस शॉक को यह फिर से शुरू करना चाहते थे तो इनकी मम्मी ने इन्हे अपने कड़े बेचकर अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत करने को कहा इन्होने बहुत से गाने लिखें और कम्पनीज में बात की l
लेकिन कोई भी कंपनी इनके गानो को रिकॉर्ड नहीं करवाना चाहती थी l तभी इनके दोस्त ने इनकी मुलाक़ात रोशन प्रिंस से करवाई l हैप्पी ने रोशन प्रिंस को बहुत से गाने लिखकर दिए उसमे से कुछ गानों को इन्होने सेलेक्ट किया जिसमे इनका पहला गाना “ Tere Thumke ” था लेकिन यह गाना फ्लॉप गया फिर इन्होने “ Guru Gobind Jee Pyare ” गाना किया वो भी फ्लॉप हो गया l
लेकिन हैप्पी ने हिम्मत नहीं हारी यह लिखते गए तभी सिप्पी गिल ने अपनी फ़िल्म “ पुत जट्टा दे ” में इनके लिखें दो गाने गाए और यह हिट गए l जिसके बाद रोशन प्रिंस ने इनका लिखा ” वहम ” गाना गाया वो भी बहुत ही हिट गया l इन्ही सब मुश्किलों के बाद इनका अच्छा समय आया और यह स्टार बन गए l
Happy Raikoti Family Details
यह एक मिडिल क्लास परिवार से बिलोंग करते थे जहाँ इनके मम्मीपापा के साथ साथ इनकी तीन बड़ी बहने भी है l
Father
Sukh Sampat Rai
Mother
Updated Soon
Sister
Updated Soon
Brother
None
Happy Raikoti Height / Weight / Body Measuresments
शुरुआत तो इतनी अच्छी नहीं रही लेकिन आज इनको किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है l इनके पास महंगी महंगी गाड़ियां और बाइक है साथ ही इनका पंजाब में अपना घर और चंडीगढ़ में लक्ज़री फ्लैट है l
इनको सिंगिंग का बेहद ही शॉक है साथ ही इनको क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद है l ट्रैवेलिंग करना भी इनको बहुत अच्छा लगता है l
Hobbies
Acting, Lyricist, Music Composer, Travelling, Modelling, Singing, Listening Music
Happy Raikoti Marital Status
इनकी शादी 7 फ़रवरी 2018 को हुई थी और इन्होने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा कुछ सोशल मीडिया पर बताया नहीं है l और इससे पहले इनका कोई रिलेशनशिप भी नहीं रहा है l
Marital Status
Married
Girlfriend/Affairs
Not Known
Happy Raikoti Hit Songs / Albums / Movies
इन्होने बहुत से गाने गाए है जिसमे इनका “ Bapu Zimidar ” लोगो ने बहुत पसंद किया है l इसके अलावा इनके और भी एल्बमस को खुब पसंद किया गया है और इनकी पहली पंजाबी मूवी 2016 में आयी थी जिसका नाम ” टीशन ” था और यह मूवी भी बहुत हिट गयी l
कौन कहता है कि स्टार आज वही लोग है जिनकी लाइफ शुरू से ही स्मूथ चली है यह बात हैप्पी रायकोती की लाइफ गलत प्रूफ करती है l इनकी मुश्किले कम और आसान नहीं रही लेकिन आज यह जो इतने कामयाब बने है इसकी मेन वजह इनका डाउनटूअर्थ होना ही है l अगर आपको भी इनकी लाइफ से कुछ सिखने को मिला है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं l
1 thought on “Happy Raikoti Biography (Singer), Family, Lifestyle, Wife, Net Worth, Age & More”
1 thought on “Happy Raikoti Biography (Singer), Family, Lifestyle, Wife, Net Worth, Age & More”