मोस्टली नेगेटिव रोल के कारण फेमस हो चुकी एक्ट्रेस और मॉडल Aishwarya Sharma की Biography को आज हम आप सभी के सामने लेकर आये है l इस लाइफस्टोरी में हम आपको बताएंगे कि इन्होने अपनी पढ़ाई कहाँ से की और इनका जन्म कहाँ हुआ l साथ ही सीरियल्स में अपने अलग अलग किरदारों से फेमस हुई ये एक्ट्रेस असल लाइफ में किस तरह का किरदार लेकर जानी जाती है l इसके अलावा इनके रिलेशनशिप रिलेटेड रुमर्स क्या सही है या नहीं l इससे जुडी जानकारी भी आपको हम इस पोस्ट के माध्य्म से देंगे l
Wiki/ Bio
Real Name | Aishwarya Sharma |
Popular Name | Aishwarya Sharma |
Date Of Birth | 8 December 1992 |
Age (as of 2023) | 31 Years |
Hometown | Ujjain, Madhyapradesh, India |
Nationality | Indian |
Religion | Hindu |
Caste | Brahmin |
Famous For | Actress, Model |
Education | Bachelor Of Technology |
Profession | Actress |
Birthplace | Ujjain, Madhyapradesh, India |
School | Khairagarh university, Chhattisgarh, India |
Debut | Actress ” Code Red ” 2015 |
Aishwarya Sharma Career Starting
बतौर एक्ट्रेस इनको टीवी में आने का सबसे पहला मौका मिला 2015 में “ Code Red ” सीरियल से l इस सीरियल के बाद इन्होने “ Mahabali Hanuman ” एक धार्मिक शो किया l इस शो में इनकी एक्टिंग को दर्शको ने खुब पसंद किया और ये लोगो की फेवरेट एक्ट्रेस बन गयी l
Aishwarya Sharma Struggle Story
- इन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई उज्जैन से की और इनका जन्म भी यही हुआ था l पढ़ने में होशियार होने के कारण इन्होने ग्यारहवीं कक्षा में साइंस लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की l अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद इन्होने अपने बचपन के शॉक डांस को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाने का सोच लिया और छत्तीसगढ़ में एक डांस यूनिवर्सिटी जाकर वहाँ इन्होने छ: साल का कथक डांस का कोर्स किया l
- यह अपनी डांस रिलेटेड बहुत सीं वीडियोस सोशल मीडिया पर अपलोड भी करती है l इनके भाई का गायकी में इंटरस्ट होने के कारण यह सिंगिंग भी करती है l इनको एक्टिंग का शॉक तो था ही नहीं लेकिन बचपन में ही सबकी नकल करने के शॉक के कारण सभी इन्हे कहते थे कि इन्हे आगे जाकर एक्ट्रेस बनना चाहिए l
- इन्होने अपने पापा को ये बात बताई कि उन्हें डांस में आगे कुछ ना करके एक्टिंग में कुछ करना है और यह मुंबई आ गयी l लेकिन बोलने से ही सब कुछ नहीं मिलता l
- बहुत से जगह इन्होने एक्टिंग के लिए ऑडिशन दिए लेकिन हर जगह से इनको रिजेक्शन मिला l लेकिन फिर काफ़ी समय के बाद इनको पहला टीवी सीरियल ” Code Red ” ऑफर हुआ l उसके बाद इन्होने सबसे बड़े शो उड़ान के लिए भी ऑडिशन दिया l
- लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पायी और इनको बाद में हिट शो “ Mahabali Hanuman ” ऑफर हुआ और इनको इस शो में बेहद ही पसंद किया गया l
- जिसके बाद इनको और दो धार्मिक शोज (सूर्यपुत्र करण ) और ( जाबाज़ सिन्दबाद ) के लिए असाइन कर लिया गया l लेकिन इन सब शो से इनको पहचान तो मिली लेकिन इनको सपोटलाइट देने वाला इनका शो ” मेरी दुर्गा ” रहा जिसमे इनका किया अम्रता का किरदार बहुत ही सराहा गया l इसके बाद तो मानो इनके करियर ने मुकाम पा ली हो l
- खबरों में माना जा रहा है कि ये एक्ट्रेस अब अपने जाबाज़ अंदाज़ को दिखाने के लिए इंटरनेशनल रियलिटी शो “ Khatron Ke Khiladi 13” में आने वाली है l हमें उम्मीद है कि बाकि सीरियल्स में हिट होने के साथ साथ ये इस शो में भी हिट होंगी l
Aishwarya Sharma Family Details
ये एक मिडिल क्लास परिवार से बिलोंग करती है और इनके परिवार में इनके मम्मी पापा और इनका एक भाई है l इनको सबसे ज्यादा सपोर्ट हमेशा इनके पापा ने ही किया है l
Father | Updated Soon |
Mother | Updated Soon |
Sister | Updated Soon |
Brother | Pranjal Sharma |
Aishwarya Sharma Height / Weight / Body Measurements
Height | 5 फुट 4 इंच |
Weight | 60 kg |
Eye Colour | Black |
Hair Colour | Black |
Aishwarya Sharma Nickname
इनका निकनेम Aish और Bainu है l
Aishwarya Sharma Hobbies
डांस का बचपन से ही इनको बेहद ही शॉक रहा है और साथ ही इनको अपने भाई के साथ मिलकर गाने गाने का भी शॉक है l लोगो की नकल करने के कारण ही इनको एक्टिंग में इंटरस्ट होने लगा l
Hobbies | Acting, Travelling, Modelling, Singing, Dancing, Shopping, Mimicry |
Aishwarya Sharma Lifestyle
सुपरहिट शोज में एक्टिंग करने के बाद इनको फेम तो मिला ही लेकिन साथ ही इनको बहुत शोहरत भी मिली है l अब इनके पास एक शानदार घर है और बहुत सीं लक्ज़री गाड़ियां है l
Aishwarya Sharma Favourite Things
Favourite Dancer | Madhuri Dixit |
Favourite Sport | Football |
Favourite Actor | Hrithik roshan |
Favourite Beverage | Coffee |
Favourite Colour | Grey |
Favourite Food | Pizza |
Favourite Destination | London |
Aishwarya Sharma Social Media Following
Visit Now | |
Visit Now | |
Youtube | Visit Now |
Aishwarya Sharma All Serials / Web Series, Shows
इनके बहुत से टीवी सीरियल्स जिसमे Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein, Mahabali Hanuman, Meri Durga ये हिट हुए है लेकिन साथ ही इनकी “ Madhuri Talkies” वेब सीरीज बेहद ही पसंद की गयी है l
Aishwarya Sharma Net Worth / Income
Net Worth | Estimated 2 Crore |
Income | More Than 10 Lakh |
Aishwarya Sharma Marital Status
इनकी शादी 2021 में ( Neil Bhatt ) के साथ हुई है जो इन्ही के एक शो में इनके को एक्टर रहे है l
Marital Status | Married |
Husband | Neil Bhatt |
Aishwarya Sharma Contact Details
Contact Number |
Update Soon
|
Email Id |
sharmaaishwarya2118@gmail.com
|
Read More Also
Aakanksha Puri Actress & Model Biography
Conclusion
अनेको बार रिजेक्शन हासिल करने पर भी हिम्मत ना हारकर एक हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ऐश्वाया शर्मा के अगर आप भी बहुत बड़े फैन है और इनके सीरियल्स को पसंद करते है तो प्लीज हमें नीचे कमेंट करके बताएं l इनके जैसे और भी सितारों की बायोग्राफी को जानने के लिए आप हमारी साइट को सब्सक्राइब भी कर सकते है l