कि वास्तव में अनमोल चीज को खोना क्या होता बस तुम याद रखना तुमने प्यार किया उसे तो उसे बदनाम मत करना, तुम्हारी अपनी पसंद थी वो हैं ना, तो अब करना क्या है - करना ये है की तुम्हे खुद को मशहूर बनाना होगा
तुम्हे खुद में वो बदलाव लाने होंगे जिसकी उस लड़की ने या इस समाज ने आपके लिए कल्पना भी ना की हो, अब तुम बेहतर बनोगे बस फिर जब लोग दीवाने होंगे तुम्हारे, तुम्हारे चर्चे ये लड़की सुने तो उसे अफसोस हो अपने कर्मों पर
देखना जब तुम अच्छे हो जाओगे तो ये लड़की खुद ही तुम्हारे लिए सर दर्द लगने लगेगी तुम्हे खुद ही लगेगा की छी... मैने किस पर अपना प्यार लुटाया जिसे उस प्यार की कद्र ही नही थी और देखना तुम अपनी बेवकूफियो पर हंसोगे