किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस
कुएँ में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है
तो वह भरकर बाहर निकलती है।
ज़िंदगी का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है।
सभी अनुभवों का स्वागत कीजिए, पता नहीं कौन सा अनुभव आपकी ज़िन्दगी बदल दे "
उम्र उस पड़ाव से गुजर रहीं हैं, जहाँ नींद कम भविष्य की चिंता ज्यादा हैं..
सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए का..
और दिमाग़ ख़ुद का, इंसान को कभी हारने नहीं देता!
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है..
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
जिंदगी ने भले ही चारों तरफ से हमला बोल रखा हो, पर कोई ना कोई आकर बोल ही देता है. मजे तो तुम्हारे हैं....
ऐसीं ही और स्टोरी के लिए हमें अभी FOLLOW करें।